आम बजट 2020-21 : आयकर छूट या वित्तमंत्री की बाजीगरी…?
आम बजट 2020-21 : आयकर छूट या वित्तमंत्री की बाजीगरी…? कल्याण कुमार सिन्हा, आम बजट 2020-21 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 लाख तक के वार्षिक आय वालों को जीरो टैक्स, 5 लाख से 7.5 लाख रुपए तक वार्षिक आय पर टैक्स को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करने की घोषणा की है. वैसे है तो यह एक बड़ी राहत, लेकिन उन्होंने यह कह कर भ्रमित भी किया है कि कर छूटों लेने के साथ यह घटाई गई दरें लागू नहीं होंगी. हालांकि उनका संकेत बहुत साफ है. लेकिन आम आदमी भ्रम का ही शिकार नजर आ रहा है. हमारा तो मानना है कि टैक्स स्लैब को 5 से 7.5 लाख पर 10 प्रतिशत तक घटाने के फैसले के लिए दिल भी बड़ा होने की जरूरत है और कलेजा भी. 7.5 लाख से 10 लाख तक की आय पर टैक्स की दर 20 प्रतिशत से 15 प्रतिशत करना, 10 लाख से 12.5 लाख तक की आय पर टैक्स को 30 प्रतिशत से 20 प्रतिशत पर लाना और 12.5 लाख से 15 लाख तक के वार्षिक आय पर कर की दर को 25 प्रतिशत करना आयकर सुधार प्रक्रिया की राह में बड़ा और क्रांतिकारी फैसला हो सकता था. वैसे 15 लाख से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत टैक्स के पुराने दर को जारी रखा गया है. कहना नहीं हो